Lucknow Add SP Son Death: लखनऊ। यूपी के लखनऊ से मंगलवार सुबह-सुबह दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 9 साल के इकलौते बेटे को तेज रफ्तार कार ने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास रौंद दिया। नामिश घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था। साथ में श्वेता श्रीवास्तव मौजूद थीं। मंगलवार तड़के G-20 रोड पर कोच के साथ स्केटिंग प्रैक्टिस करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने नामिश को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से नामिश हवा में करीब 15 फीट तक उछल गया। जमीन पर गिरने के बाद सिर-पेट में गंभीर चोट आईं। मुंह-नाक से ब्लीडिंग होने लगी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
Lucknow Add SP Son Death: सीसीटीवी की मदद से कार की तलाश पुलिस कर रही है। यूपी पुलिस में एसपी श्वेता श्रीवास्तव इंदिरानगर में रहती है। उनका 9 साल का बेटा नामिश हर रोज जनेश्वर मिश्रा पार्क के स्केटिंग कोर्ट में जाता था। मंगलवार तड़के 5.30 बजे वह अपनी मां श्वेता के साथ पार्क के लिए निकला था। स्केटिंग ट्रेनिंग के दौरान जी-20 पर सड़क पर प्रैक्टिस कराने की बात हुई।
Lucknow Add SP Son Death: लोग ने बताया कि कार की टक्कर लगने के बाद नामिश हवा में करीब 15 फीट ऊपर तक उछल गया। नीचे गिरने पर उसके पेट-सिर में चोटें आईं। ब्लीडिंग ज्यादा हो रही थी। कार का ड्राइवर तो फरार हो गया। इधर श्वेता जल्दी से अपनी कार लेकर आईं। बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां नामिश को बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन, सिर की गहरी चोट की वजह से नामिश की जान बचाई नहीं जा सकी। फिलहाल इस घटना में पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- Pulse Polio In MP: मध्य प्रदेश के बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की, इस दिन से शुरू होने जा रहा अभियान
Lady Married With Two Men: महिला ने युवकों के साथ…
12 hours ago