lover wearing a burqa went to meet girlfriend

Moradabad Today News: इस हालत में प्रेमिका से मिलने गया था मजनू, देखकर मोहल्ले वालों की फटी रह गई आंखें, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

lover wearing a burqa went to meet girlfriend: इस हालत में प्रेमिका से मिलने गया था मजनू, देखकर मोहल्ले वालों की फटी रह गई आंखें

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2024 / 08:05 AM IST
,
Published Date: September 2, 2024 8:05 am IST

मुरादाबाद: lover wearing a burqa went to meet girlfriend उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक बुर्का पहनकर निकला। मोहल्ले वालों को शक हुआ तो उसे रोक लिया और जब युवक से चेहरा दिखाने को कहा तो युवक कुछ नहीं बोला। जिससे मोहल्ले वालों को शक हुआ तो मोहल्ले के लोगों ने जबरन बुर्का को हटाया तो हैरान रह गया। इसके बाद मोहल्ले वालों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Simi Rosebell John Expelled : नेत्री ने की आलोचना तो नाराज हुए नेता.. कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, कह दी थी ये बड़ी बात

lover wearing a burqa went to meet girlfriend जानकारी के अनुसार, घटना मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना का है। जहां एक युवक बुर्का पहनकर घुस आया। मोहल्ले वालों के मु​ताबिक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर निकला था। लेकिन वह पकड़ा गया। पिटाई के दौरान युवक के पास से एक नकली पिस्टल भी मिली। इसके बाद पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

Read More: Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश स्थापना करते समय करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्ट हो जाएंगे दूर 

इस घटना की इलाके में चर्चा बनी हुई है। मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के पीपलसाना में क्षेत्रवासियों को बुर्का पहने युवती की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी तो इलाके के लोगों ने उसे रोक लिया और नाम-पता पूछने लगे, जिस पर बुर्का पहने युवक घबरा गया। लोगों में आशंका फैल गई कि युवक बुर्का पहनकर बच्चे चोरी करने तो नहीं आया है। बुर्का पहने युवक ने भागना चाहा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान पता चला कि युवक की अंटी में तमंचा भी लगा हुआ है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई और लोग युवक की पिटाई करने लगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो