बिजनौर : Lover couple jumps in canal उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अलग अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाला एक युगल नहर में कूद गया लेकिन प्रेमी बचकर बाहर आ गया जबकि प्रेमिका की डूबने से मौत हो गयी।
Read More : युवती ने सगाई के बाद प्रेमी के साथ किया ऐसा कांड कि बर्दाश्त नहीं कर पाया युवक, ठान ली जान देने की
Lover couple jumps in canal जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, धामपुर थानाक्षेत्र में 15 मार्च को पूरनपुर मिलक गांव की काजल (21) के नवनीत चौहान के साथ भागने का मामला सामने आया था जिसके बाद अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न निवारण कानून और अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।
Read More : पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के अगले सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
पुलिस के अनुसार रविवार को बूढ़नपुर नहर में काजल का शव मिला और आज जब नवनीत को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि सामाजिक बंधनों की वजह से उन दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। इसलिए वे दोनों साथ मरने का फैसला कर नहर में कूद गये । नवनीत के अनुसार, उसके हाथ में सरकंडे का झुंड आ गया और वह नहर से बाहर आ गया जबकि काजल की डूबकर मौत हो गयी।