Lipstick Became the Reason for Divorce: आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लिपस्टिक को लेकर एक पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला तलाक तक पहुंच गया। दरअसल महिला ने अपने पति से लिपस्टिक की मांग की थी लेकिन महिला इस बात पर नाराज हो गई कि उसका पति 30 रुपए वाली लिपस्टिक लेकर आया था।
Lipstick Became the Reason for Divorce: पत्नी को नाराजगी इस बात की नहीं कि वह लिपस्टिक लेकर आया बल्कि नाराजगी इस बात की थी कि वह 30 रुपए की लिपस्टिक लाया। महिला ने तलाक इस बात पर मांगा था कि उसका पति 30 रुपए की लिपस्टिक लाया था। महिला का कहना था कि उसका पति बहुत फिजुल खर्चा करता है वो 30 की जगह 10 रुपए की भी लिपस्टिक खरीद कर ला सकता था। इससे नाराज पत्नी घर छोड़कर मायके जा कर रहने लगी थी।
Lipstick Became the Reason for Divorce: इतना ही नहीं इस मामले में महिला ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है। परामर्श केंद्र में दोनों को समझाने-बुझाने का काम किया गया है। महिला एतमादपुर की रहने वाली है इसकी शादी 2022 में मथुरा जिले के महावन की रहने वाले युवक से हुई थी। एक दिन पत्नी ने पति से लिपस्टिक लाने की डिमांड की थी। पति लिपस्टिक लेकर घर आया तो पत्नी ने लिपस्टिक को जमीन पर फेंक कर लिपस्टिक महंगी होने की बात पर झगड़ा शुरू कर दिया।
Lipstick Became the Reason for Divorce: परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने आरोप लगाया कि पति अधिक पैसे खर्च करता है। भविष्य के लिए कुछ भी सेविंग नहीं करता है। पत्नी ने आगे कहा कि वह 30 रूपये से भी सस्ती लिपस्टिक ला सकता था। लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी। सरी तरफ पति का कहना था कि 30 रूपये से सस्ती कोई लिपस्टिक नहीं मिल रही थी। इसलिए वह यह लिपस्टिक लेकर आया था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। पत्नी पिछले एक महीने से मायके में रह रही है। पत्नी को समझाया गया है। फिलहाल, दोनों के बीच समझौता हो गया है।
ये भी पढ़ें- Chandigarh Deputy Mayor Elections: बीजेपी उम्मीदवार ने जीता चुनाव, अब ये होंगे चंडीगढ़ के नए सीनियर डिप्टी मेयर
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उप्र सरकार ने ‘हेलमेट नहीं तो तेल नहीं’ की नीति…
2 hours agoSchool closed: अब 18 जनवरी तक स्कूल बंद करने का…
2 hours agoकन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : करीब 16 घंटे तक चला…
2 hours agoउप्र में एक माह में टीबी के 9340 मरीज़ों की…
2 hours ago