UP News : 'जंगल में चलो सब ठीक हो जाएगा', फिर तांत्रिक ने महिला के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर दंग रह गई पुलिस | Tantrik Ne Mahila se kiya rape

UP News : ‘जंगल में चलो सब ठीक हो जाएगा’, फिर तांत्रिक ने महिला के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर दंग रह गई पुलिस

Tantrik Ne Mahila se kiya rape : एक मौलवी ने मां के इलाज के बहाने महिला से एक साल तक दुष्कर्म किया है। महिला का आरोप है कि तांत्रिक धमकी देकर

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2024 / 07:58 AM IST
,
Published Date: April 5, 2024 7:58 am IST

लखीमपुर खीरी : Tantrik Ne Mahila se kiya rape : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक चौकाने वाला मामले सामने आया है। यहां एक मौलवी ने मां के इलाज के बहाने महिला से एक साल तक दुष्कर्म किया है। महिला का आरोप है कि तांत्रिक धमकी देकर उसे जंगल में ले जाता था। आरोप है कि तांत्रिक ने घर में मौजूद 90 हजार रुपए और जेवर भी ठग लिए। महिला ने पुलिस थाने के दरोगा पर रसूखदार मुन्ना मौलवी से समझौता करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया।

यह भी पढ़ें :BJP Foundation Day: इस दिन मनाया जाएगा BJP का स्थापना दिवस, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता फहरायेंगे पार्टी का ध्वज  

मौलवी ने ऐसे दिया वरदात को अंजाम

Tantrik Ne Mahila se kiya rape : पीड़ित महिला का कहना है कि उसके इलाके में तांत्रिक मुन्ना मौलवी तंत्र क्रिया से लोगों का इलाज और गड़ा धन दिलाने का दावा करता है। उसकी मां काफी दिनों से बीमार चल रही थी जब डॉक्टर के पास से फायदा नहीं हुआ तो तंत्र विद्या से इलाज करने के लिए वह मुन्ना मौलवी के पास पहुंची तो मुन्ना मौलवी उसकी मां और उसको बहाने से जंगल में ले गया। जंगल में ले जाने के बाद मां से कभी लौंग कम होने तो कभी किसी दूर नल का पानी लाने का बहाना बनाकर दूर भेज देता।

आरोप है कि उस दौरान तांत्रिक ने महिला के साथ जबरदस्ती रेप किया और धमकी दी कि अगर इस बात की पुलिस से शिकायत की तो तंत्र विद्या से तुम्हारी मां को जान से मार दूंगा। इसके बाद लगातार मुन्ना मौलवी बहाने से पीड़ित महिला और उसकी मां को जंगल में ले जाता था। पिछले 1 साल तक लगातार उसके साथ रेप कर रहे मुन्ना मौलवी ने इस दौरान उसके घर में रखे जेवर और 90 हजार रुपये भी ठग लिए।

यह भी पढ़ें : PM Modi Rajasthan Tour : पीएम मोदी का राजस्थान दौरा आज, चुनावी विजय शंखनाद सभा को करेंगे संबोधित 

महिला ने मौलवी और पुलिसकर्मियों पर लगाए ये आरोप

Tantrik Ne Mahila se kiya rape : बता कि, मां की मौत होने पर महिला ने अपने पति के साथ थाने में पहुंचकर तांत्रिक की शिकायत की, लेकिन पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने में मौजूद दरोगा और सिपाहियों ने रसूखदार तांत्रिक मुन्ना मौलवी से समझौता करने का दबाव बनाया। इस बात की लिखित शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम का कहना है उनके पास शिकायत आई है। मामले की जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers