लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, दहशत
लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, दहशत
लखनऊ, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले गुडंबा इलाके में शनिवार तड़के एक तेंदुआ देखा गया। वन विभाग की टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित घनी आबादी वाले टेढ़ी पुलिया इलाके से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं। तस्वीरें शनिवार तड़के की हैं।
अस्पताल के मालिक अनिकेत अनी ने ‘भाषा’ को बताया कि उनके अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में चिकित्सालय परिसर में तड़के करीब 4:12 बजे तेंदुआ टहलता हुआ दिख रहा है। तेंदुआ करीब आठ मिनट तक उनके अस्पताल परिसर के अंदर ही रहा।
उन्होंने बताया कि उसके बाद तेंदुआ बाहर निकल गया और गलियों में टहलते हुए उसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है।
जिस जगह यह तेंदुआ नजर आया वह काफी घनी आबादी वाला इलाका है। तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में दहशत है।
लखनऊ के प्रभागीय वन अधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली है और उन्होंने टीम भेजकर तेंदुए की तलाश शुरू करा दी है।
राजधानी लखनऊ में तेंदुआ दिखने की घटना नयी नहीं है। इससे पहले इसी साल अगस्त में बंथरा इलाके तथा इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास भी तेंदुआ देखा गया था।
भाषा आनन्द अर्पणा
अर्पणा

Facebook



