बिजनौर में गन्ने के खेत में मृत पाया गया तेंदुआ
बिजनौर में गन्ने के खेत में मृत पाया गया तेंदुआ
बिजनौर (उप्र) नौ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गन्ने के खेत में एक तेंदुआ मृत मिला है, जिसकी पिछले काफी समय से क्षेत्र में दहशत थी। वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
प्रभागीय वन अधिकारी अनिल पटेल ने बताया कि जिले के थाना हीमपुर दीपा के छाछरी मोड़ पर एक किसान के गन्ने के खेत में तेंदुआ मृत मिला है ।
उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पटेल ने कहा कि उसके मौत के मामले की जांच की जा रही है ।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन

Facebook



