उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लेखपाल 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लेखपाल 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 05:12 PM IST

गाजीपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की वाराणसी इकाई की एक टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में विक्रेता का नाम काटकर क्रेता का नाम दर्ज करने के लिए 10,000 रुपये रिश्वत मांगने के आरोपी लेखपाल प्रभाकर पांडेय को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सुहवल थाना क्षेत्र में रहने वाले कमलेश पाल ने एसीओ को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जमीन के नामांतरण के लिए क्षेत्रीय लेखपाल प्रभाकर पांडेय ने उसके पिता से दस हजार की रिश्वत मांगी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने जाल बिछाया और लेखपाल को चाय की दुकान पर कमलेश पाल से दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वाराणसी इकाई के निरीक्षक शैलेंद्र राय ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी और उसे पूछताछ के लिए वाराणसी ले जाया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र