(तस्वीर के साथ)
संभल (उप्र), 24 मार्च (भाषा) जिले की अदालतों में वकीलों ने शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को एक दिन की हड़ताल की।
पुलिस के अनुसार, जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यह कदम मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष को न्यायिक आयोग में बयान दर्ज कराने से रोकने के लिए उठाया है।
सरकार ने हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।
चंदौसी जिला न्यायालय बार अध्यक्ष मोहम्मद नजर कुरैशी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आज जिले में संभल, चंदौसी और गुन्नौर सभी अदालतों में हड़ताल की गई।
उन्होंने कहा, “जफर अली को पुलिस द्वारा गलत ढंग से फंसाया गया है। उनके खिलाफ कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं थी, उसके बाद भी उनको जेल भेजा गया जो कि पुलिस की गलत कार्यवाही है।”
कुरैशी ने कहा “हम इसका विरोध करते हैं और जल्द ही पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही पर आगे की रणनीति तय करेंगे।”
दीवानी अदालत के अधिवक्ता शकील अहमद ने भी कहा कि जफर अली को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है।
अहमद ने कहा कि जफर अली को आज लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने अपना बयान देना था, इसलिए उनको रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिवक्ता अब्दुर्रहमान ने कहा कि पुलिस ने गलत कार्यवाही की है।
वकीलों ने कहा कि आज शाम बैठक में पूरे प्रदेश में हड़ताल करने की रणनीति बनाई जाएगी।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल
नेत्रपाल