लखनऊ, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य की पहली ‘डबल डेकर’ इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की और कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस बस की शुरुआत महत्वपूर्ण कदम है।
शनिवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की पहली ‘डबल डेकर’ इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री योगी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बस में सफर भी किया और बस की खूबियों के बारे में जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश की पहली ‘डबल डेकर’ इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से यातायात की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।”
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी।
योगी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर हिंदूजा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहनों का संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है, जिसका उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा।
भाषा आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र