ललितपुर: आग लगने से झोपड़ी में सो रहा व्यक्ति जिंदा जला, मौत

ललितपुर: आग लगने से झोपड़ी में सो रहा व्यक्ति जिंदा जला, मौत

  •  
  • Publish Date - December 17, 2022 / 08:56 PM IST,
    Updated On - December 17, 2022 / 08:56 PM IST

ललितपुर (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) ललितपुर जिले की तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बिजरौठा गांव में झोपड़ी में आग लगने के कारण इसमें सो रहे व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

तालबेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वी.के. मिश्रा ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बिजरौठा गांव में शुक्रवार रात को झोपड़ी में आग लगने से उसके (झोपड़ी के) अंदर सो रहे किशन उर्फ ब्रम्हा रैकवार (45) की जिंदा जलकर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि किशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

एक सवाल के जवाब में एसएचओ ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किशन ने ठंड से बचने के लिए अपनी चारपाई की नीचे आग जलाकर रख दी होगी, जिससे झोपड़ी में आग लगी और उसकी मौत हो गयी। इस मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।’’

भाषा सं जफर संतोष

संतोष

संतोष