Lady police reels viral in UP: उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का रील का शौक उनकी नौकरी और सरकारी आदेशों पर भारी पड़ रहा है। इसी तरह के एक मामले में आगरा में वर्दी पहनकर महिला सिपाही को रील बनाना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर नजर पड़ते ही महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं।
Lady police reels viral in UP: मामला आगरा के थाना किरावली का है। यहां तैनात महिला आरक्षी सुनयना कुशवाह के इंस्टाग्राम पर बनी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्टाग्राम पर बनी रील सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर लगते ही थाने पर तैनात महिला आरक्षी सुनयना कुशवाह को पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कार्रवाई के बाद रील को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है।
Lady police reels viral in UP: गौरतलब हैं की उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी सोशल मीडिया पॉलिसी को बदलते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान, वर्दी पहनकर रील बनाने, उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर दो दिन पहले ही पाबंदी लगाईं थी। इसके साथ ही पुलिस को ऑफिशियल डॉक्यूमेंट की तस्वीरें शेयर करने पर भी मनाही के निर्देश जारी किये गए थे।
Lady police reels viral in UP: यूपी पुलिस के अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर आपत्तिजनक कमेंट करने से भी मना किया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा शेयर किए गए डीटेल्स के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान द्वारा जिस सोशल मीडिया पॉलिसी की सिफारिश की गई थी, उसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। बावजूद इस आदेश को 48 घंटे भी नहीं बीते थे की आगरा में एक महिला पुलिसकर्मी का रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐसे में समझा जा सकता हैं की विभाग के कर्मी अपने शीर्ष अधिकारीयों के निर्देश और सरकार के आदेशों के परिपालन में किस कदर लापरवाही बरत रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा ‘दरारवादी’ और ‘हृदयहीन’ पार्टी : अखिलेश
3 hours agoसपा नेता के मैरिज हाल पर चला बुलडोजर
5 hours agoसम्पत्ति को लेकर बेटों ने वृद्ध पिता की हत्या की
6 hours ago