बुलंदशहर: Lady BDC dead Body Found बुलंदशहर जिले में अगौता इलाके के अकबरपुर रैना गांव में एक महिला बीडीसी (प्रखंड विकास समिति) सदस्य शुक्रवार सुबह लहूलुहान हालत में मृत पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक मृतका सतवीरी (62) के पति शादी समारोह में गए हुए थे और वह घर में अकेली थीं। वारदात की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
Lady BDC dead Body Found गांव के पूर्व प्रधान बृजवीर सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे जब गजवीर सिंह किसी शादी कार्यक्रम से लौटकर आए तो उन्हें घर का दरवाजा बंद मिला और वह दीवार चढ़कर घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी सतवीरी को मृत पाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब यह सूचना मिली कि अकबरपुर रैना गांव में करीब 62 साल की यह महिला घर में प्रथम तल पर मृत मिली और उनके सर पर कुछ चोटें पाई गई हैं। उनके अनुसार इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।