सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, एक अन्य घायल
सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, एक अन्य घायल
सुल्तानपुर (उप्र) 14 अगस्त (भाषा) सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत अमहट कर्बला के पास रविवार की रात मजदूरी करके दो लोग घर वापस जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान धम्मौर थाना क्षेत्र के निवासी बंसराज वनवासी (25) के रूप में हुई है।
एसएचओ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। धम्मौर क्षेत्र के ही निवासी घायल मजदूर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा

Facebook



