राजेश चौहान/कुशीनगर। Ladki Ki Bazaar Me Bhari Mang : एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है लेकिन कुशीनगर में पुलिस की हनक नहीं दिख रही मनचले दुस्साहसी घटना करने से बाज नहीं आ रहें और सरेआम घटना को अंजाम दे रहें ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे।
मामला कुशीनगर जिले के कसया नगर के गोरखपुर रोड स्थित एक दुकान का है जहां पर बीते देर शाम को दुकान पर खड़ी एक युवती को भरे बाजार में एक युवक ने मांग में सिंदूर भर कर फरार हो गया। घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
कुशीनगर,उत्तर प्रदेश : कुशीनगर के कसया नगर के गोरखपुर रोड स्थित एक दुकान पर मंगलवार की शाम एक मनबढ़ युवक ने युवती के मांग में सिंदूर भरकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की… pic.twitter.com/mmNTffM2Bi — IBC24 News (@IBC24News) October 23, 2024
युवती शाम को नगर के गोरखपुर रोड स्थित कर्बला के समीप एक चाट की दुकान पर अपनी बहन के साथ चाट खाने गई थी वही थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अनिल गुप्ता ने युवती के मांग में सिंदूर भर दिया। लोग अभी कुछ समझ पाते कि युवक मौका देखकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
पीड़िता की तहरीर पर स्थानीय थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो युवकों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।