IAS Divya Mittal farewell video: मिर्जापुर। सरकारी नौकरी में तबादले तो होते रहते है। अधिकारियों को काम करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है जिसे देखकर हर किसी की आंखे भीग जाती है। इसी कड़ी में एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अधिकारी का ट्रांसफर होने पर उनको विदाई देने के लिए पूरा शहर उमड़ा और उनपर फूलों की बरसात की।
IAS Divya Mittal farewell video: ये वीडियो यूपी के मिर्जापुर का बताया जा रहा है। जहां की डीएम रहीं आईएएस दिव्या मित्तल के तबादले की खबर से हर कोई अवाक रह गया। विदाई समारोह में जिसमें उनके साथ करने वालों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। निवर्तमान डीएम जिले से विदा हुईं तो रास्ते में व्यापारियों के एक समूह ने रोककर उनपर फूलों की बारिश की। मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल का बस्ती तबादला होने पर मिर्जापुर के सामाजिक संगठनों, प्रधान संघ और व्यापारी संघ ने शहर के गंगा नदी के पक्के घाट पर देर शाम एक विदाई समारोह आयोजित किया था।
IAS Divya Mittal farewell video: इस समारोह में उन पर देर तक गुलाब के फूलों की बारिश होती रही। लोगों ने उन्हें फूलों से ढंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। फूलों की बारिश के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे भी लगाए गए। बताते हैं कि आईएएस दिव्या मित्तल तमाम गांवों में जन चौपाल के जरिए जनता से सीधे जुड़ीं और उनसकी समस्याओं का समाधान किया। लोगों के बीच जाकर उनसे बात करना और उनकी दिक्कतों का पता लगाकर समाधान का निर्देश देना उनकी कार्यशैली में शामिल था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा ‘दरारवादी’ और ‘हृदयहीन’ पार्टी : अखिलेश
2 hours agoसपा नेता के मैरिज हाल पर चला बुलडोजर
5 hours agoसम्पत्ति को लेकर बेटों ने वृद्ध पिता की हत्या की
6 hours ago