Kisan Express train split into two parts while moving in Bijnor

Kisan Express Train Accident : चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई ये एक्सप्रेस ट्रेन, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री, जानें कैसे हुआ ये हादसा

चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई ये एक्सप्रेस ट्रेन, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री, Kisan Express train split into two parts while moving in Bijnor

Edited By :   Modified Date:  August 25, 2024 / 09:15 AM IST, Published Date : August 25, 2024/9:15 am IST

बिजनौरः Kisan Express Train Accident  सरकार की ओर से किए हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम दावों के बाद भी देश में ट्रेन दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अब बिजनौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां किसान एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई। गनीमत रही कि इस रेल हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। यह घटना रविवार की सुबह करीब 4 बजे की है।

Read More : शुक्र गोचर से इन चार राशि वालों के आने वाले हैं अच्छे दिन, खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी कामकाज में तरक्की

Kisan Express Train Accident  मिली जानकारी के अनुसार किसान एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर से धनबाद जा रही थी। जैसे यह ट्रेन बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, अचानक से इसकी कपलिंग टूट गई। इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे लगे थे, इनमें 8 डिब्बे कट कर अलग हो गए। इंजन से जुड़ा हिस्सा तो इंजन के साथ ही आगे निकल गया, लेकिन पीछे की आठ बोगियों रेलवे ट्रैक पर कुछ दूर तक दौड़ने के बाद रुक गईं। गनीमत रही कि इस हादसे के बाद भी ट्रेन के दोनों हिस्से सुरक्षित हैं और इनमें बैठे यात्रियों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Read More : Petrol Diesel Price Today Price: एक झटके में 7 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में भी भारी कटौती, आम जनता को बड़ी राहत

स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस ट्रेन में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कई अभ्यर्थी भी बैठे हुए थे। आनन फानन में पुलिस एवं प्रशासन ने इन सभी को बस एवं दूसरे माध्यमों से उनके परीक्षा केंद्र के लिए रवाना किया गया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। थोड़ी देर में इस काम को पूरा करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp