नवजात का अपहरण करके किन्नर ने बताया अपना बच्चा, पड़ोसियों को बांटी मिठाई, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने तीन दिन के नवजात को मुक्त कराया, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार Kinnar kidnapping the newborn told his child Sweets distributed to neighbors revealed like this

  •  
  • Publish Date - August 29, 2021 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

गाजियाबाद, 29 अगस्त (भाषा) नवजात को अगवा करने के आरोपी दो व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव से मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे के अगवा होने के 10 घंटे के अंदर उसे छुड़ा लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार ने कहा कि आरोपी की पहचान विजय उर्फ राहुल ( जो किन्नर है) और प्रिंस के तौर पर हुई है। मुराद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बृहस्पतिवार को मीनू (24) नाम की महिला ने बच्चे को जन्म दिया था।

Read More News: गुजरात विधानसभा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भाया छत्तीसगढ़ी परंपरा, चंपारण पहुंचकर महाप्रभु वल्लभाचार्य की आरती में हुए शामिल

एसएसपी ने बताया कि शनिवार की सुबह, उसने देखा कि उसका बेटा लापता है और उसके पति संदीप की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया। सुराना गांव के लोगों ने पुलिस से बच्चे को बचाने की मांग करते हुए सीएचसी के बाहर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग को जाम कर दिया।

Read More News: जिन बेटों को समझा बुढ़ापे का सहारा, बहुओं के साथ मिलकर उन्होंने ही घर से निकाला, थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

शनिवार की रात ‘स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स’ (स्वाट) टीम और मुराद नगर पुलिस ने विजय और प्रिंस को बदनौली गांव से गिरफ्तार कर बच्चे को छुड़ा लिया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सीएचसी गये थे, जहां किन्नर ने खुद को गर्भवती महिला बताया। बच्चे को लेकर सीएचसी से जाने के बाद, वे बदनौली पहुंचे और अपने पड़ोसियों को मिठाई बांटी और कहा कि उनके यहां बेटा हुआ है।