मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, पति ने कर ली किन्नर से शादी, फोटो देखते ही दौड़ी-दौड़ी आयी महिला फिर …

Husband married third gender: थर्ड जेंडर से शादी करते हुए सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर दी। फिर क्या था फोटो देखते ही पत्नी के पैरों तले से जमीन फिसल गई। जिसके बाद पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस में शिकायत कर मारपीट कर घर से भगा दिए जाने का पति पर आरोप भी मढ़ दिया।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 04:11 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 04:12 PM IST

Husband married third gender: कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले के सिराथू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने अपनी नाराज पत्नी को बुलाने के लिए अपनी दूसरी शादी का ड्रामा किया। इसके लिए उसने थर्ड जेंडर से शादी करते हुए सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर दी। फिर क्या था फोटो देखते ही पत्नी के पैरों तले से जमीन फिसल गई। जिसके बाद पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस में शिकायत कर मारपीट कर घर से भगा दिए जाने का पति पर आरोप भी मढ़ दिया।

read more: भारत सरकार ने X को दिया चुनिंदा एकाउंट्स और पोस्ट पर कार्रवाई करने का आदेश, सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से आया रिएक्शन 

Husband married third gender बताया जा रहा है कि नाराज पत्नी पर दबाव बनाने के लिए पति ने थर्ड जेंडर से शादी का नाटक किया। पति के दूसरी शादी रचाए जाने की वायरल फोटो देख पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला गंभीर होने पर दोनों पक्षों की शिकायत पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने सुलह-समझौते के लिए पति और किन्नर समेत पत्नी को बुलाया है। इसके बावजूद पत्नी अपने पति के साथ रहने को राजी नहीं है।

सिराथू कस्बे के वार्ड नं-4 हौली पर निवासी बृजेश कुमार की शादी 2021 में गुलामीपुर निवासी मंजूदेवी के साथ हुई। शादी के बाददोनों की एक डेढ़ साल की बेटी भी है। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ, जिस पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। पति के मुताबिक कई बार कोशिश के बावजूद जब वह वापस आने को राजी नहीं हुई। तब उसने दूसरी शादी रचाने का ड्रामा किया, जिसमें सहयोग करने के लिए उसका थर्ड जेंडर साथी राजी हो गया।

read more: Anand Sharma appointed OSD: पूर्व IAS बने सीएम कार्यालय के OSD, धर्मस्व विषयक कार्यों का करेंगे समन्वय, आदेश जारी 

इधर 13 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सिराथू में आयोजित किया गया था, जिसका लाभ उठाते हुए उसने अपने थर्ड जेंडर दोस्त को दुल्हन की तरह सजाकर उसकी फोटो खीचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसे देखने के बाद पत्नी मंजूदेवी ने थाना में शिकायत किया तथा घर पर आकर जमकर हंगामा काटा। इस पर उसे लौटकर आने की बात कही, लेकिन वह किसी भी कीमत पर उसके साथ रहने को राजी नहीं है।