Husband-Wife Sextortion Case: पति के सामने ही गैर-मर्दों से सेक्स चैट करती थी वाइफ.. वीडियो कॉल पर कराती थी हुस्न का दीदार.. देते थे इस कांड को अंजाम

Husband-Wife Sextortion Case: पति के सामने ही गैर-मर्दों से सेक्स चैट करती थी वाइफ.. वीडियो कॉल पर कराती थी हुस्न का दीदार.. देते थे इस कांड को अंजाम

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 12:09 AM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 12:09 AM IST

उत्तर प्रदेश: कानपुर में सामने आया मामला उन लोगों की आंखे खोलने के लिए काफी है जिन्हें बाहरी दुनिया सोशल मीडिया की दुनिया अपने घर की दुनिया से ज्यादा पसंद है। (Wife Sex Chat and Video Call Sextortion Case) दरअसल कानपुर की ये महिला पहले तो फेसबुक पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करने का काम करती थी फिर पूरे दिन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजती थी। हैरानी की बात ये हैं कि महिला के इस काम उसका पति भी तसल्ली से मदद करता था।

Tax Saving Tips in Hindi : इन पांच तरीकों से आसानी से बचा सकते हैं टैक्स.. मिलेगा ब्याज के साथ कई तरह के बड़े फायदे.. आप भी पढ़े

लेकिन किसी तरह पुलिस को इस घटना की खबर मिल गई फिर पुलिस पीछा करते करते महिला के घर तक पहुंची गई। फिर महिला के घर तलाशी में जो कुछ मिला, उसे देखकर तो पुलिस भौचक्की रह गई। बीते शनिवार को कमिश्नरेट पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि इस गिरोह का काम मोबाइल के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करके मनमानी वसूली करना था। वहीं सबसे हैरानी की बात तो ये है कि पति-पत्नी मिलकर इस गैंग को चलाते थे। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के गाजीपुर में रहने वाले इंद्रजीत और संध्या मिलकर इस सेक्सटॉर्शन गैंग को चलाने का काम करते थे। मिली जानकारी के अनुसार संध्या फेसबुक के जरिए लोगों से मैसेंजर पर अश्लील बातें करके वॉट्सऐप नंबर लेती थी फिर जैसे ही वॉट्सऐप नंबर मिल जाता था इन लोगों का असली गेम शुरू होता जाता था।

Nawab Singh Yadav Kannauj: नाबालिक से रेप की कोशिश करने वाले नेता से सपा ने झाड़ा पल्ला.. 5 साल पहले ही पार्टी से बाहर करने का किया दावा..

वही जब अश्लील वीडियो जब बनकर तैयार हो जाता था तो गैंग के अन्य सदस्य कॉल करते थे। (Wife Sex Chat and Video Call Sextortion Case) खुद को सीबीआई या क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर लोगों को धमकाते थे। गैंग के सदस्य पुलिस अफसरों की ड्रेस में अलग-अलग तस्वीरें अपनी डीपी पर लगाते थे। तेज आवाज और अफसर वाले अंदाज में बात करते थे जिसे सुनकर लोग घबरा जाते थे। फिर मामला सेटल करने के लिए पीड़ित से रुपये की मांग करते थे। आरोपी पीड़ित के अकाउंट नंबर भेजते थे और उसी में पैसे डलवाते थे। बहरहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने अब उन लोगों से सम्पर्क करने की कोशिश शुरू कर दी हैं जिन्हें इस ग्रुप ने अपना शिकार बनाया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp