कानपुर। Wife Left Husband after got Govt. Job : सोशल मीडिया पर ससुराल वालों का दुल्हन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने की खबरें को कई आती है लेकिन जब घर की बहू ससुराल वालों का साथ छोड़ देने की बात कहे तो थोड़ा अजीब सा लगता है। पति अपनी पत्नी के सपनों के लिए मेहनत करता है और जब सपने पूरे हो जाए तो पत्नी अपने ही पति का साथ छोड़ देती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से आया है जहां पत्नी को सरकारी नौकरी लगते ही पति और ससुराल वालों का साथ छोड़ दिया।
बता दें कि जब पत्नी को सरकारी टीचर की नौकरी लगी तो उसने अपने पति का साथ छोड़ दिया और पैसों की डिमांड कर दी। पत्नी ने कहा कि अगर साथ रहना है तो पहले एक करोड़ रुपये दो। शिकायत में पीड़ित ने कहा कि उसने अपनी पत्नी के लिए कनाडा की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया।
पीड़ित पति ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत में पति ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिससे शादी के लिए मैंने कनाडा की शानदार जॉब छोड़ दी, उसके लिए कानपुर आकर रहने लगा। उसकी सरकारी नौकरी लगवाने के लिए पूरा सपोर्ट किया। और जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो उसने मेरे साथ रहने से इनकार कर दिया। अब वह साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है। पीड़ित बजरंग भदौरिया ने कानपुर के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पत्नी, ससुर और सास को आरोपी बनाया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पति के मुताबिक, उसकी शादी साल 2020 में दिल्ली की रहने वाली लक्षिता सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों कानपुर में ही रह रहे थे। इसी दौरान पत्नी की दिल्ली में सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद ही वह अपने पिता के पास चली गई है। उसने साफ कह दिया है कि अगर वह उसके पास रहने आएगी तो उसे पहले एक करोड़ रुपये चाहिए। अब पीड़ित पति ने कानपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है और केस दर्ज करवाया है।