Latest Ragging Case UP : कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ‘हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी’ (एचबीटीयू) में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के आठ विद्यार्थियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों पर कनिष्ठ छात्रों की पिटाई करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने कनिष्ठों से ‘कपड़े उतारने’ को कहा था, जिसे नहीं मानने पर उनकी पिटाई की गयी। अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के तीसरे वर्ष के छात्र गौरव चौहान ने नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
Latest Ragging Case UP पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में रैगिंग के अलावा भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 125 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कोई कार्य), 191 (2) (दंगा), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और 352 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में अमन सिंह, अमन कुशवाह, नितिन सिंह, सूरज गोंडक, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, आकांक्षा आत्रेय और अनूप जायसवाल के नाम शामिल हैं, जो चौथे वर्ष के छात्र हैं।
त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं एचबीटीयू प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी ताकि पता लगाया जा सके कि यह रैगिंग का मामला है या नहीं।