कानपुरः Kanpur Girl Viral Video ऐसी कोई गली नहीं जहां यूपी वालों की चली नहीं… ये कहावत तो आपने सुना ही होगा। लेकिन आज कल यूपी की युवतियां अपनी चलाने के लिए बेखौफ गुंडई करते हुए घूम रहीं हैं। पहले तो कैब ड्राइवर और गार्ड के वीडियो सामने आते थे, लेकिन अब कानपुर की युवती ने पुलिस वाले को धुन दिया। पुलिस वाले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले में युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधर पर युवती की तलाश की जा रही है।
Kanpur Girl Viral Video मिली जानकारी के अनुसार मामला गंगा बैराज का है, जहां पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की टीम ने एक युवती को रोकने की कोशिश की जिसकी गाड़ी में नंबर प्लेट ही नहीं था। लेकिन युवती भागने की कोशिश करने लगी और आगे जाकर गिर गई। इसके युवती ने तुरंत उठकर पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ लिया और मारपीट करने लगी। पुलिसकर्मी को मनभर पीटने के बाद युवती स्कूटी उठाकर फरार हो गई।
हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान मौके पर भारी भीड़ थी, लेकिन किसी ने युवती को रोकने की जहमत नहीं उठाई। वहीं, कुछ लोग तो वीडियो बनाने में लगे हुए थे, जिसके बाद उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं की सिपाही के ऊपर कैसे एक लड़की तमाचे बरसा रही है। लाल रंग के कुर्ते और सफेद पजामे में यह लड़की जब पुलिसकर्मी को पीट रही थी, उसकी स्कूटी वहीं पास में ही गिरी पड़ी थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर लड़की की पहचान करने की कोशिश हो रही है। बताया जा रहा है कि यह लड़की कानपुर से शुक्लागंज की ओर गंगा बैराज पहुंची थी। फिलहाल मामले की जांच कर रही है। उधर, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
▶️कानपुर उत्तर प्रदेश: लड़की ने सरेआम पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी
▶️बिना नंबर की स्कूटी से वहां पहुंची थी युवती, रोकने पर जड़ दिए तमाचे
▶️ घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल
▶️ वीडियो के आधार पर अज्ञात लड़की के खिलाफ केस दर्ज#Kanpur | #UttarPradesh | #UPNews |… pic.twitter.com/CUb8Cn0N2t
— IBC24 News (@IBC24News) February 5, 2024
अमेठी में रेल की पटरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप…
2 hours ago