कानपुर: Girlfriend Boyfriend Romance Video अधुनिकता के इस दौर में युवाओं में आज कल समय से आगे चलने ही होड़ लगी हुई है। इस रेस में युवा इतनी तेजी से आगे चल रहे हैं कि उन्हें सही और गलत की परवाह भी नहीं है। इस दौर में युवाओं में रोमांस करने का तरीका भी बदल गया है। जहां पहले बंद कमरे में युवक-युवती का मिलन होता था, तो वहीं युवाओं में अब खुल्लम-खुल्ला प्यार करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। पब्लिक प्लेस में रोमांस का कई वीडियो सामने आ चुका है। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है, जहां चलती बाइक में युवक-युवती का रोमांस करते हुए वीडियो सामने आया है।
Girlfriend Boyfriend Romance Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेमिका बाइकी टंकी पर प्रेमी की ओर मुंह करके बैठी हुई है और प्रेमी बाइक चला रहा है। इसके साथ ही ‘जी मेरा लगणा नई नॉले तो तू दूर हो जावे’ बैक ग्राउंड में सांग बज रहा था। बताया जा रहा है कि ये वीडियो गंगा बैराज-बिठूर रोड की है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और युवक-युवती की तलाश कर रही है।
वीडियो में रोमांस कर रहे युवक की पहचान अजय ठाकुर के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि अजय ठाकुर गैंगस्टर है और अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन प ऐसा वीडियो बनाया है।
▶कानपुर : चलती बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल
▶वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
▶वायरल कपल की तलाश में जुटी कानपुर पुलिस
▶गंगा बैराज के पास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।#UPNews | #UttarPradesh | #Couple | #Romance | #viral | #viralvideo |… pic.twitter.com/rdp37BRNzO— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2025