कानपुर: Ekta Gupta Murder Case Latest News शहर के नामी कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता के अपहरण के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दअरसल शनिवार देर रात एकता गुप्ता का कंकाल कलेक्ट्रेट कैंपस से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एकता गुप्ता की तलाश के लिए करीब 12 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में खुदाई होती रही जिसके बाद कंकाल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि जिम ट्रेनर ने ही एकता को मौत के घाट उतारा था।
Ekta Gupta Murder Case Latest News मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी 24 जून को सुबह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। एकता के वापस नहीं आने पर पति राहुल ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। राहुल गुप्ता ने विमल पर पत्नी एकता को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।
वहीं, इस घटना के दूसरे ही दिन पुलिस की टीम ने 25 जून को एक कार बरामद की थी, जिसमें से पुलिस को रस्सी, टूटा क्लेचर, तौलिया, सिम ट्रे व अन्य सामान मिला था। मामले की जांच के दौरान आरोपी विमल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल प्रेम प्रसंग और पैसों के लिए करोबारी की पत्नी की हत्या किए जाने के एंगल पर काम कर रही है। लेकिन कारोबारी राहुल की मानें तो हत्या के पीछे की वजह लाखों की वह नकदी और जेवर भी हो सकते हैं, जिन्हें लेकर ही वह चार माह पूर्व गायब हुई थी। उस वक्त भी पति राहुल ने जेवर-नकदी के कारण पत्नी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई थी।
Read More: Dream Story : सपने में खुद को देखना शुभ होता है या अशुभ, मिलते हैं ये संकेत
बता दें कि चार माह पूर्व राहुल ने जो तहरीर दी थी उसमें बताया था कि पत्नी के बैंक खातों से लाखों नकदी और घर से पूरे गहने गायब है। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को हल्के में लिया तो परिजनों हंगामा भी किया था। पति राहुल ने बताया कि जब ऊपर तक पैरवी की गई तो पुलिस हरकत में आई। हत्या की वजह पूछने पर राहुल ने कहा कि पुलिस ही बताएगी। पत्नी और जिम ट्रेन के बीच प्रेम प्रसंग की बात से इनकार करते रहे।
उधर, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पूछताछ में आरोपी जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि एकता और जिम ट्रेनर के बीच संबंध था। उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया था। इस पर एकता ने उसके साथ झगड़ा किया। इस पर गुस्से में जिम ट्रेनर ने गले पर हमला कर दिया और गाड़ी में ही मार डाला। उसके बाद लाश को डीएम कंपाउंड में लाकर दबा दिया। घटना को जून में ही अंजाम दे दिया था।
Follow us on your favorite platform: