Ekta Gupta Murder Case Latest News: Reveals Why Gym trainer Killed Lady

Ekta Gupta Murder Case Latest News: कारोबारी की पत्नी की हत्या कर कलेक्ट्रेट परिसर में दफना दी लाश, सिर्फ इस वजह से महिला को उतारा था मौत के घाट

Ekta Gupta Murder Case Latest News: कारोबारी की पत्नी की हत्या कर कलेक्ट्रेट परिसर में दफना दी लाश, सिर्फ इस वजह से महिला को उतारा था मौत के घाट

Edited By :  
Modified Date: October 27, 2024 / 01:31 PM IST
,
Published Date: October 27, 2024 1:31 pm IST

कानपुर: Ekta Gupta Murder Case Latest News शहर के नामी कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता के अपहरण के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दअरसल शनिवार देर रात एकता गुप्ता का कंकाल कलेक्ट्रेट कैंपस से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एकता गुप्ता की तलाश के लिए करीब 12 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में खुदाई होती रही जिसके बाद कंकाल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि जिम ट्रेनर ने ही एकता को मौत के घाट उतारा था।

Read More: Sai Cabinet Meeting: दिवाली से पहले साय कैबिनेट की अहम बैठक, सरकारी कर्मचारियों के एरियर भुगतान पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Ekta Gupta Murder Case Latest News मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी 24 जून को सुबह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। एकता के वापस नहीं आने पर पति राहुल ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। राहुल गुप्ता ने विमल पर पत्नी एकता को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।

Read More: Pension Hike Latest Order : दिवाली से पहले पेंशनर्स को बड़ा तोहफा.. अब मिलेगी इतने प्रतिशत ज्यादा पेंशन, सरकार ने किया आदेश जारी

वहीं, इस घटना के दूसरे ही दिन पुलिस की टीम ने 25 जून को एक कार बरामद की थी, जिसमें से पुलिस को रस्सी, टूटा क्लेचर, तौलिया, सिम ट्रे व अन्य सामान मिला था। मामले की जांच के दौरान आरोपी विमल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना अपराध कबूल कर​ लिया और उसकी निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया।

Read More: Raipur South By-Election: कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को बताया निष्क्रिय, भड़के स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, दे दी ये चुनौती

मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल प्रेम प्रसंग और पैसों के लिए करोबारी की पत्नी की हत्या किए जाने के एंगल पर काम कर रही है। लेकिन कारोबारी राहुल की मानें तो हत्या के पीछे की वजह लाखों की वह नकदी और जेवर भी हो सकते हैं, जिन्हें लेकर ही वह चार माह पूर्व गायब हुई थी। उस वक्त भी पति राहुल ने जेवर-नकदी के कारण पत्नी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई थी।

Read More: Dream Story : सपने में खुद को देखना शुभ होता है या अशुभ, मिलते हैं ये संकेत 

बता दें कि चार माह पूर्व राहुल ने जो तहरीर दी थी उसमें बताया था कि पत्नी के बैंक खातों से लाखों नकदी और घर से पूरे गहने गायब है। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को हल्के में लिया तो परिजनों हंगामा भी किया था। पति राहुल ने बताया कि जब ऊपर तक पैरवी की गई तो पुलिस हरकत में आई। हत्या की वजह पूछने पर राहुल ने कहा कि पुलिस ही बताएगी। पत्नी और जिम ट्रेन के बीच प्रेम प्रसंग की बात से इनकार करते रहे।

Read More: CM Mohan Yadav Make Tea: ‘आज चाय तेरा भाई बनाएगा…’ टपरी में चाय बनाते नजर आए सीएम मोहन यादव, पूछा विधयाक जी आपको पिलाऊं

उधर, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पूछताछ में आरोपी जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि एकता और जिम ट्रेनर के बीच संबंध था। उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया था। इस पर एकता ने उसके साथ झगड़ा किया। इस पर गुस्से में जिम ट्रेनर ने गले पर हमला कर दिया और गाड़ी में ही मार डाला। उसके बाद लाश को डीएम कंपाउंड में लाकर दबा दिया। घटना को जून में ही अंजाम दे दिया था।

Read More: Mithai Me Nikle Kide: कहीं आपने भी शहर के इस नामी दुकान से तो नहीं खरीदी मिठाई, लड्डू फोड़ते ही निकले ​किड़े, सामने आया वीडियो

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers