कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नाबालिक की मौत ने पुलिस को उलझा दिया है। हालांकि इस मामले में उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है। मौत से ठीक पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था। (Girlfriend dies after having sex with boyfriend) दोनों पूरी रात साथ रहे और शारीरिक संबंध भी बनाया। लेकिन अगले ही दिन नाबालिक प्रेमिका ने दम तोड़ दिया। पुलिस इस बारें में आरोपी प्रेमी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। हैरानी की बात ये है कि, किशोरी का शव कमरे में अर्धनग्न अवस्था में मिला था।
मामले में पुलिस का कहना है कि किशोरी से मिलने रात में शिवराजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला उसका प्रेमी आया था, रात में दो बार संबंध बनाया था, किशोरी रात में बिना कपड़ों के लगभग 7 घंटे तक थी, उसे ठंड लग गई। लड़के ने शक्ति वर्धक गोलियां खाईं थीं। किशोरी का शरीर अकड़ रहा था, यह देख प्रेमी वहां से भाग गया। किशोरी की रात में ही मौत हो गई। मामले में किशोरी की भाभी ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के पहुंची और सबूत एकत्र किए। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जाँच में पता चला है कि, आरोपी किशोरी के गांव से 20 किमी दूर दूसरे गांव का रहने वाला है। (Girlfriend dies after having sex with boyfriend) जानकारी के अनुसार, किशोरी के परिजन घटना वाले दिन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वह घर पर अपने भतीजी के साथ थी, उसने ही पुलिस को प्रेमी घर आने की जानकारी दी। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
दूसरी तरफ प्रेमी का दावा है कि वह रात में करीब 3 बजे घर से निकल गया था। जाते वक़्त उसकी प्रेमिका बिलकुल ठीक थी, उसकी मौत कैसे हुई यह उसे भी पता नहीं। इसकी जानकारी दूसरे दिन मिली।