Girlfriend dies after having sex with boyfriend | ठण्ड की वजह से हुई नाबालिक प्रेमिका की मौत

Death during Sex: कड़ाके की ठंड में सेक्स करने उतारे कपड़े.. नाबालिक प्रेमिका की अकड़कर मौत, टेबलेट खाकर मिलने पहुंचा था बॉयफ्रेंड..

प्रेमी का दावा है कि वह रात में करीब 3 बजे घर से निकल गया था। जाते वक़्त उसकी प्रेमिका बिलकुल ठीक थी, उसकी मौत कैसे हुई यह उसे भी पता नहीं। इसकी जानकारी दूसरे दिन मिली।

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 06:38 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 6:38 pm IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नाबालिक की मौत ने पुलिस को उलझा दिया है। हालांकि इस मामले में उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है। मौत से ठीक पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था। (Girlfriend dies after having sex with boyfriend) दोनों पूरी रात साथ रहे और शारीरिक संबंध भी बनाया। लेकिन अगले ही दिन नाबालिक  प्रेमिका ने दम तोड़ दिया। पुलिस इस बारें में आरोपी प्रेमी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। हैरानी की बात ये है कि, किशोरी का शव कमरे में अर्धनग्न अवस्था में मिला था।

Read More: Sandhya Theatre Stampede Case : भगदड़ पीड़ित के परिवार के लिए अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के मेकर्स का बड़ा ऐलान, दी 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि

मामले में पुलिस का कहना है कि किशोरी से मिलने रात में शिवराजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला उसका प्रेमी आया था, रात में दो बार संबंध बनाया था, किशोरी रात में बिना कपड़ों के लगभग 7 घंटे तक थी, उसे ठंड लग गई। लड़के ने शक्ति वर्धक गोलियां खाईं थीं। किशोरी का शरीर अकड़ रहा था, यह देख प्रेमी वहां से भाग गया। किशोरी की रात में ही मौत हो गई। मामले में किशोरी की भाभी ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के पहुंची और सबूत एकत्र किए। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जाँच में पता चला है कि, आरोपी किशोरी के गांव से 20 किमी दूर दूसरे गांव का रहने वाला है। (Girlfriend dies after having sex with boyfriend) जानकारी के अनुसार, किशोरी के परिजन घटना वाले दिन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वह घर पर अपने भतीजी के साथ थी, उसने ही पुलिस को प्रेमी घर आने की जानकारी दी। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Read Also: Kriti Sanon Rumoured Boyfriend: कौन है कृति सेनन का रुमर्ड बॉयफ्रेंड, जिसके साथ एक्ट्रेस ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस 

दूसरी तरफ प्रेमी का दावा है कि वह रात में करीब 3 बजे घर से निकल गया था। जाते वक़्त उसकी प्रेमिका बिलकुल ठीक थी, उसकी मौत कैसे हुई यह उसे भी पता नहीं। इसकी जानकारी दूसरे दिन मिली।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp