कन्नौज पुलिस ने पूरी तरह से ई-कार्यालय व्यवस्था अपनाई |

कन्नौज पुलिस ने पूरी तरह से ई-कार्यालय व्यवस्था अपनाई

कन्नौज पुलिस ने पूरी तरह से ई-कार्यालय व्यवस्था अपनाई

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 03:46 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 3:46 pm IST

लखनऊ, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में कन्नौज पुलिस ने पूर्ण रूप से ई-कार्यालय व्यवस्था अपना ली है। उन्नाव प्रदेश में पहला ऐसा जिला बन गया है जहां की पुलिस ने ई-कार्यालय व्यवस्था अपनाई है और इसके सभी थानों से मोटी मोटी फाइलें हटा दी गई हैं।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस क्रम में सभी पुलिस थाने, क्षेत्राधिकारी के कार्यालय एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में ई-कार्यालय व्यवस्था अब लागू हो गई है।

उन्होंने कहा, “इस पहल के तहत कन्नौज पुलिस अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है जिससे कागज आधारित व्यवस्था खत्म हो गई और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस बदलाव के साथ, कन्नौज सभी थानों और कार्यालयों में 100 प्रतिशत ई-कार्यालय व्यवस्था लागू करने वाला पहला जिला बन गया है।”

आनंद ने कहा कि पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर इस ई-कार्यालय प्रणाली की शुरूआत की । सभी पुलिस थानों और कार्यालयों को आवश्यक तकनीकी संसाधनों से युक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि ई-कार्यालय प्रणाली का प्राथमिक लक्ष्य डिजिटल फाइलों और डेटा प्रबंधन के जरिए प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ाना है। शिकायत निपटान और रिपोर्टिंग में तेजी लाकर यह प्रणाली लोगों के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करेगी।

भाषा राजेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)