गाजियाबाद, 19 जनवरी( भाषा) बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को यहां देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट हरीश चंद्र शुक्ला उर्फ ‘काक’ के परिजनों से मुलाकात कर उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना जतायी। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी।
आरिफ मोहम्मद खान यहां हरीश चंद्र शुक्ला ‘काक’ के आवास पर आए और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके निधन पर संवेदना जतायी।
उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, ‘‘काक जी नहीं रहे, विश्वास करने को मन नहीं करता। जिंदगीभर सबको मुस्कान देने वाला, हमारे मनों में एक खालीपन छोड़ कर चला गया।’’
राज्यपाल खान ने लिखा, ‘‘काक जी के कार्टून समकालीन राजनीति की अंदरूनी सच्चाई की समझ पैदा करते थे। मेरे प्रति उनका स्नेह सदैव याद रहेगा।’’
हरीश चंद्र शुक्ला का यहां एक जनवरी को 85 वर्ष की उम्र में हृदयाघात के कारण निधन हो गया था।
भाषा नरेश नरेश दिलीप
दिलीप