SDM Jyoti Maurya को कर दिया गया सस्पेंड…मिली पति से बेवफाई की सजा? आलोक की डायरी में कई राज!

SDM Jyoti Maurya को कर दिया गया सस्पेंड...मिली पति से बेवफाई की सजा? आलोक की डायरी में कई राज!! Jyoti maurya sdm suspend or not?

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 03:16 PM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 03:16 PM IST

नई दिल्ली: Jyoti maurya sdm suspend or not? यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद की खबर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। उन्हें लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं अब उनके नाम स भोजपुरी गाने भी बनने शुरु हो गए हैं, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है कि ज्योति मौर्य को पद से हटा दिया गया है। खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की दर्दनाक तरीके से हुई हत्या, बोरवेल में मिले टुकड़े, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Jyoti maurya sdm suspend or not? वायरल खबर के अनुसार, सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ज्योति मौर्य का कई वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्य को योगी सरकार ने पद से हटा दिया है। लेकिन ये खबर पूरी तरह से अफवाह है। ज्योति मौर्य के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है और पीसीएस ज्योति मौर्य ने हाल में पति के आरोपों पर जवाब भी दे दिया है।

Read More: कई टुकड़ों में मिली महाराज जैन मु​नि का शव, कई दिनों से थे लापता, आश्रम के माली ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

क्या है पूरा मामला

दरअसल, आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है। पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया। जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया।

कहां से शुरु हुआ विवाद

यूपी के प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर आलोक मौर्य कार्यरत हैं। आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ से हुई थी। साल 2015 में ज्योति मौर्या ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था।

Read More: SDM ज्योति मौर्य केस जैसा एक और मामला, लेकिन इस बार पति निकला बेवफा, अफसर बनते ही कर ली दूसरी महिला से शादी

पति आलोक मौर्या का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई। आलोक मौर्या ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का प्रेमी मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है। आलोक मौर्या के अनुसार, मनीष दुबे के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का अवैध रिश्ता है।

पति की डायरी में कई राज

मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मीडिया को भेजे गए वीडियो बयान में बताया कि महिला अफसर के पति आलोक मौर्य की ओर से उपलब्ध कराए गए डायरी के कागजों के आधार पर मामला सीधे तौर पर वसूली का लग रहा था। उन्होंने 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी शिकायत भेजी थी। अब तक इस मामले में कोई जांच नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को दोबारा शिकायत भेजी है। अगर सात दिनों में पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की भूमिका को लेकर जांच नहीं की जाती है तो आजाद अधिकार सेना इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से करेगी।

Read More: 16 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक