उप्र : बलिया में वकील से रंगदारी मांगने के आरोप में पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र : बलिया में वकील से रंगदारी मांगने के आरोप में पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र : बलिया में वकील से रंगदारी मांगने के आरोप में पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: April 12, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: April 12, 2025 3:36 pm IST

बलिया, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक वकील को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बलिया की अदालत में कार्यरत वकील कैश कुमार सिंह की शिकायत पर स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है।

कोतवाली थाने के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने पत्रकार राजेश मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए शनिवार को यह जानकारी दी।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, मिश्रा पर वकील कैश कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी देकर 22,500 रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है।

थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी पत्रकार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में