जम्मू-कश्मीर के छात्र संगठन ने कश्मीरी छात्र को ‘निशाना बनाने’ पर एएमयू की आलोचना की

जम्मू-कश्मीर के छात्र संगठन ने कश्मीरी छात्र को ‘निशाना बनाने’ पर एएमयू की आलोचना की

जम्मू-कश्मीर के छात्र संगठन ने कश्मीरी छात्र को ‘निशाना बनाने’ पर एएमयू की आलोचना की
Modified Date: April 17, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: April 17, 2025 9:59 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के एक छात्र संगठन ने पीएचडी के छात्र जुबैर अल्ताफ रेशी को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन की आलोचना की है।

रेशी ने एएमयू के एक अधिकारी से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया था।

राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाली ‘जेएंडके स्टूडेंट एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर खुएहामी ने बुधवार को जारी एक बयान में विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन करने का प्रयास बताया।

 ⁠

खुएहामी ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर के पीएचडी के छात्र रेशी को धमकी दी गई है कि यदि वह इस तरह के मुद्दे उठाते रहे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रेशी इस छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।

उन्होंने कहा, “यह केवल एक विद्यार्थी या एक घटना के बारे में नहीं है। यह विद्यार्थियों के अधिकारों, संस्थागत जवाबदेही और विश्वविद्यालयों में गलत चीजों के खिलाफ बोलने के अधिकार के बारे में गंभीर सवाल खड़ा करता है।”

छात्र संगठन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

फिलहाल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इन आरोपों या हस्तक्षेप की मांग पर सार्वजनिक तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में