Jhansi Medical College Fire News: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, डिप्टी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Jhansi Medical College Fire News: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, डिप्टी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 16, 2024 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 16, 2024 / 08:45 AM IST

Jhansi Medical College Fire News: झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्‍चों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा बच्चों को खिड़की तोड़कर बचाया गया। एक अधिकारी ने बतया कि इस वार्ड में 47 नवजात शिशु भर्ती थे। जिनमें 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, घटना का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान भी किया। बता दें कि, मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता तो वहीं, गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Read More: Dehradun Car Accident Video: सड़क पर धड़ से अलग पड़े दो सिर, खून से लथपथ कार.. देहरादून में हुए हादसे का वीडियो आया सामने 

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, “फरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी। यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम इस बारे में कुछ कह सकते हैं। सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नवजात शिशुओं के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।”

Read More: MP-CG Weather Update: प्रदेश में अब बढ़ेगी ठिठुरन.. चलेंगी सर्द हवाएं, इन इलाकों में तेजी से गिरा पारा 

जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) की एक यूनिट में संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गयी। उन्होंने कहा कि एनआईसीयू में एक बाहर की यूनिट और एक अंदर की यूनिट होती है। उन्होंने कहा कि जो बाहर की तरफ बच्चे थे लगभग सभी बचा लिए गए हैं, लेकिन अंदर की यूनिट से 10 बच्चों के मृत होने की सूचना मिली।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो