Jhansi Mufti Khalid News: झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में मदरसा शिक्षक मुफ़्ती खालिद नदवी के घर NIA के छापे के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। NIA की टीम जब मुफ्ती को ले जाने लगी तो बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गईं और टीम को घेर लिया। इतना ही नहीं मुफ्ती को छुड़ाकर भी ले गई।
बता दें कि, NIA ने यूपी ATS के साथ विदेशी फंडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा। गुरुवार सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकलने लगी तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करने करते हुए उग्र हो गए। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई, इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर ले जाने लगी। NIA ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच झड़प और धक्का-मुक्की हुई। लोग मुफ्ती को खींचकर साथ ले गए।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की बताई जा रही है। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों और परिवार के लोगों को समझाया, फिर सभी माने। पुलिस को इसमें 3 घंटे का वक्त लग गया। 18 घंटे की पूछताछ के बाद मुफ्ती को सशर्त छोड़ा गया। वहीं, उपद्रव करने वाले 10 नामजद सहित 100 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
मुफ्ती खालिद नदवी एक मदरसा शिक्षक हैं। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने उनके घर पर छापा मारा क्योंकि उन पर आतंकी गतिविधियों से जुड़ी जांच के तहत शक जताया गया था।
NIA की टीम मुफ्ती खालिद नदवी को पूछताछ के लिए ले जाना चाहती थी, क्योंकि उनके खिलाफ कुछ सबूत मिलने की संभावना जताई गई थी।
NIA की टीम जब मुफ्ती खालिद नदवी को ले जाने लगी, तो बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पहुंच गईं। उन्होंने टीम को घेर लिया और मुफ्ती को छुड़ाकर ले गईं।
इस विषय पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।
इस घटना ने झांसी और आसपास के क्षेत्र में तनाव और चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।