लखनऊ, 30 दिसंबर (भाषा) झांसी जाने के लिये रेलवे टिकट की बुकिंग कराने पर ‘जेएचएस’ कोड के स्थान पर ‘वीजीएलबी’ कोड डालना होगा। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के कारण उसका स्टेशन कोड बदल गया है।
पढ़ें- लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का विरोध, खापों के प्रमुखों ने की फैसला वापस लेने की मांग
प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बृहस्पतिवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद रेलवे ने बृहस्पतिवार को अपने कंप्यूटर सिस्टम में झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है।
पढ़ें- पूरे शहर में लगाया गया ‘लॉकडाउन’.. गिलहरी के आतंक से घरों में दुबक गए लोग
पहले झांसी रेलवे स्टेशन का कोड ‘जेएचएस’ था। अब नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के बाद इसका कोड ‘वीजीएलबी’ हो गया है।’’
पढ़ें- हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों को चुना… सूची जारी
उन्होंने कहा, ‘‘अब आपको झांसी का रेल टिकट बुक कराने के लिये ‘वीजीएलबी’ कोड डालना होगा।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी।
पढ़ें- आरक्षकों का थोक में प्रमोशन.. 34 आरक्षक बने हेड कॉन्स्टेबल.. देखिए पूरी सूची