त्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के NICU में भीषण आगजनी के चलते 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं 40 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है।
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आग क्यों लगी है। वहीं, अब अस्पताल से मृत बच्चों को बाहर निकाले जाने का वीडियो सामने आया है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने दोनों हाथों से जले हुए नवजात का शव लेकर जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे वीडियो कुछ और लोग हैं जो मृत नवजात को अपने हाथ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, एक अन्य वीडियो में अस्पताल के अंदर से मृत नवजातों को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।
इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इस वार्ड में 47 नवजात शिशु भर्ती थे। जिनमें 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई।
वहीं, घटना का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान भी किया।
मेडिकल कॉलेज के बाहर रोते बिलखते परिजन
मृतक नवजात के माता-पिता का यह वीडियो देखकर कलेजा फट रहा है।
झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई 10मासूम बच्चों की मौत का दृश्य काफ़ी दर्दनाक और विचलित करने वाला है, आँखों में आँसू आ जा रहें है देख कर
Ration Card List 2024 : राशन कार्ड को लेकर आया…
5 hours ago