झांसीः Jhansi Fire Case: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में भीषण आग लगने 10 बच्चों की मौत हो गई। वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हद तो तब हो गई जब प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यहां पहुंचे। जिले के अधिकारी रेक्स्यू सहित अन्य काम छोड़कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सेवा में लग गए। अधिकारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पहुंचने से पहले सड़क की सफाई और चूना डाल दिया। सोशल मीडिया पर जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो डिप्टी सीएम पाठक ने सामने आए और वीडियो जारी कर डीएम से उन लोगों पर एक्शन लेने के लिए कहा है जिन्होंने चूना छिड़कवाया था। अब इस पूरे मामले को प्रदेश में सियासत भी गर्म होने के आसार है।
Jhansi Fire Case: डिप्टी सीएम पाठक ने वीडियो में कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में हमारे से पहुंचने से पहले कोई व्यक्ति सड़क के किनारे चूना डाल रहा है, जो कि बहुत दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं जिला अधिकारी महोदय से कहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करें, जिसने चूना डलवाया है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। दरअसल, मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आधी रात को ही झांसी के लिए रवाना हो गए थे। वो रात भर सफर करके झांसी पहुंचे। उनके पहुंचने पर कुछ लोग सड़क पर चूना डालते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ।
UP के डिप्टी CM बृजेश पाठक ने कहा– मेरे आने से पहले झांसी मेडिकल कॉलेज में चूना डलवाने वालों पर DM कार्रवाई करें। #JhansiFire https://t.co/oAOAcqYx7W pic.twitter.com/eKu2AUUQYF
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 16, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीड़ित बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके, इसकी व्यवस्था में हम देर रात्रि से ही लगे हुए थे। 10 बच्चों की वहां दुखद मौत हुई है। शेष बच्चे सुरक्षित हैं। वहां पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम,प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रही, लेकिन मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है।