जितेंद्र श्रीवास्तव/बस्ती। JE ne mahila ki looti ijjat : उत्तरप्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली बिल को ठीक कराने के एवज में जेई ने अस्मत की कीमत लगा दी। मीटर चेक करने पहुंचे जेई रविंद्र कुमार ने महिला से कहा कि ‘मुझे खुश कर दो, बिल माफ़ करा दूंगा..। जब पहली बार जेई ने महिला के साथ हवस मिटाई तो वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद जेई लगातार ब्लैकमेल कर कई बार हवस मिटाता रहा। फिर परेशान होकर महिला ने जेई को अपने घर बुलाकर रेप करते हुए वीडियो बनाया। जो अब सामने आ गया है। हालांकि IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ये पूरा मामला बस्ती जिले के गाउखोर बिजली उपकेंद्र का है।
JE ne mahila ki looti ijjat : विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के एक उपकेंद्र पर तैनात एक जेई का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो वॉयरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला का बिल बकाया था, जेई कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा था। इस दौरान महिला के घर जेई का आना-जाना हुआ और जेई ने बिल माफ करने के बदले सेक्स की मांग की। बाद में महिला ने जेई पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मौखिक शिकायत तत्कालीन अधिशासी अभियंता से की थी, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।
मामले में नया मोड़ तब आया जब महिला का करीबी बताये जाने वाले एक एसएसओ पर कई तरह के आरोप लगवाकर जेई ने उसकी सेवा समाप्त करवा दी। उसके बाद से मामला गर्म हो रहा गया था। वीडियो वॉयरल होने के बाद अब तक दबा प्रकरण सामने आ चुका है। इस बाबत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण आदित्य भूषण भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेकिन शिकायत नहीं मिली है। अगर पुलिस कार्रवाई करती है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में 30 लाख रुपये की स्मैक…
3 hours ago