Sanjay Nishad Controversial Statement: एक बार फिर विवादित बयान दे बैठे योगी सरकार के मंत्री, कहा - 'तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से..' |

Sanjay Nishad Controversial Statement: एक बार फिर विवादित बयान दे बैठे योगी सरकार के मंत्री, कहा – ‘तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से..’

Sanjay Nishad Controversial Statement: एक बार फिर विवादित बयान दे बैठे योगी सरकार के मंत्री, कहा - 'तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से..'

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 05:20 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 5:20 pm IST

Sanjay Nishad Controversial Statement: जौनपुर। उत्तर प्रदेश की राजनीति में औरंगजेब को लेकर छिड़ी बहस कम होने का नाम नहीं ले रही है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद इन दिनों विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पहले 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर यहां तक पहुंचा हूं वाला बयान और अब एक और ऐसा बयान जिसने फिर से सियासी गिलयारों में हलचल मचा दी है।

Read More: रिश्वत पर CBI का बड़ा वार! पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर GM गिरफ्तार 

योगी सरकार के मंत्री का एक और विवादित बयान

दरअसल, यूपी कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचें थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधाते हुए कहा कि, “मुगलों ने जब गर्दन पर तलवार रखा तो जो कायर थे वह धर्म बदल लिए। जो डर गए, वह मर गए। जो अपनी बहन-बेटी नहीं बचा पाए, वह अपने घर पर हरे रंग का झंडा टांग लिया।

Read More: प्रदेश में गर्मी से मिलेगी राहत.. अगले 3 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने की ये अपील 

तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से चले जाएं – संजय निषाद 

संजय निषाद ने कहा कि, हम अपने पुरखों पर नाज करते हैं कि उन्हें गर्दन कटना स्वीकार किया, लेकिन अपनी-बहन बेटी की इज्जत नहीं बेचा। अपना घर हरे रंग का झंड़ा नहीं लगाया। जिसे व्यवहार पसंद रहेगा वह भारत में रहेगा। जिसे तलवार पसंद है, वह सलवार पहनकर इस देश से चलें जाएं।” बता दें कि, इससे पहले मंत्री संजय निषाद ने अपने सुल्तानपुर दौरे ते दौरान कहा था कि, “मुझे सब मालूम है कौन फर्जी फंसा रहा है। उसे मैं खत्म करा दूंगा। मैं महिलाओं और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं।

Read More: नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा! लगाया ‘पाप’ की राजनीति करने का आरोप 

सात दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां पहुंचा हूं

संजय निषाद ने कहा था कि, मैं यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, सात दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फिकवा कर तब डॉक्टर संजय यहां पहुंचा है। आप लोगों की कमी है आप लोग हमें तुरंत बताते नहीं हो। मैं पांच मिनट में मुख्यमंत्री को सूचना दे दूं, पांच मिनट में सही हो जाए। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है,नहीं है तो नेट से निकाल लो। हमें एसएमएस भेज दो, फोन नहीं करो, खाली लिखकर भेज दो, हमारे साथ अन्याय हो रहा। मैं किसी पीए से नहीं बतालाता हूं, एक बार डीएम से एसपी को और पांच मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के यहां भेज देता हूं।”