Jaunpur Road Accident: यूपी में नहीं थम रहे रोड एक्सीडेंट.. यहाँ रोडवेज बस और ट्रैक्टर के भिड़ंत में 5 की मौत, 3 घायल | Jaunpur Latest Road Accident

Jaunpur Road Accident: यूपी में नहीं थम रहे रोड एक्सीडेंट.. यहाँ रोडवेज बस और ट्रैक्टर के भिड़ंत में 5 की मौत, 3 घायल

Edited By :  
Modified Date: February 26, 2024 / 07:27 AM IST
,
Published Date: February 26, 2024 7:27 am IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी हैं। यही वजह हैं कि राज्य में हर दिन कम से कम आधे दर्जन लोगों की मौत सड़क हादसों में हो रही हैं। दो दिन पहले एटा के कासगंज में एक ट्रेकटर ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से 23 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी तो कल मैनपुरी हाइवे में में एक तेज एसयूवी खड़ी ट्रक से जा टकराई थी। इस दुर्घटना में भी चार की मौत हो गई थी। इसी कड़ी में आज नया हादसा जौनपुर जिले में सामने आया हैं। यहाँ एक रोडवेज बस और ट्रेक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई हैं। इस हादसे की चपेट में आकर पांच लोगों ने दम तोड़ दिया हैं।

Award On Vidyasagar Maharaj: दिवंगत जैनमुनि विद्यासागर को साय सरकार का सम्मान.. प्रदेश में होगी पुरस्कार की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक़ जौनपुर के समाधगंज रायबरेली हाइवे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ढलाई मशीन ट्रैक्टर को टक्कर मार दी हैं। हादसे में ढलाई मशीन ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि इस हादसे में बस सवार 3 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजयपाल शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे। दो घायलों को उपचार के लिए सीचसी मछ्ली शहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। साथ ही पुलिस हादसे के बाद रोडवेज बस को जब्त कर थाने लाई है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन डिपो की बस प्रयागराज से जौनपुर की तरह आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

Mainpat Mahotsav 2024: मैनपाट में शिमला-मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड, पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की बड़ी घोषणा 

हादसे में मरने वाले सभी सिकरारा क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। सड़क हादसे में मरने वालों की डेड बॉडी को पुलिस जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भिजवा दिया है।