BJP Leader Son Online Nikah Video: भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तान की युवती से रचाई शादी, नहीं मिला वीजा तो काजी ने ऑनलाइन कराया निकाह

BJP Leader Son Online Nikah Video: भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तान की युवती से रचाई शादी, नहीं मिला वीजा तो काजी ने ऑनलाइन कराया निकाह

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 02:18 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 02:18 PM IST

जौनपुर: BJP Leader Son Online Nikah Video उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता के बेटे की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता का बेटा पाकिस्तान की लड़की से ऑनलाइन निकाह करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुल्हन का वीजा नहीं मिलने के चलते ऑनलाइन निकाह कराया गया है।

Read More: Ujjain Mahakal Mandir News Today: महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र के प्रभारी सहित तीन को उम्रकैद, पत्नी से अवैध संबंध के चलते सुरक्षा गार्ड को उतारा था मौत के घाट

BJP Leader Son Online Nikah Video मिली जानकारी के अनुसार मखदूमशाह अढहन निवासी और भाजपा सभासद तहसीन शाहिद के बेटे की शादी लाहौर की लड़की के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के साथ ही दुल्हन ने वीजा के लिए आवेदन दे दिया था, लेकिन दोनों देशों के बीच तल्ख रिश्तों के चलते अनुमति नहीं मिल पाई। वहीं, तहसीन शाहिद की पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है। ऐसी हालत में ऑनलाइन निकाह करने का फैसला किया गया और आज दोनों की ऑनलाइन शादी कराई गई।

Read More: CG Naxal News : नक्सलियों की कायराना करतूत, इस जिले में फिर किया IED ब्लास्ट, 4 जवान घायल

वहीं, निकाह कराने आए शिया धर्म गुरु मौलाना महफजूल हसन खान ने निकाह पढ़ने के बाद बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म में लड़की की इजाजत की जरूरत होती है, जो मौलाना को खुद लड़की अपने मुंह से बोल कर देती है। ऐसे में यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन दे दे तो दोनों मौलाना बैठकर निकाह करा सकते हैं। मौलाना ने कहा कि दोनों मुल्कों के राजनीतिक संबंध खराब होने से काफी परेशानी दोनों तरफ के लोगों को उठानी पड़ती है।

Read More: Violence in Manipur: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों ने इस इलाके में किया हमला, मौके पर एक्सट्रा फोर्स तैनात

ऐसे मे दोनों मुल्कों के हुक्मरान चाहें तो बातचीत करके बदले और दुश्मनी की आग ठंडी हो सकती है। हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरे से लोगों की उम्मीद जगी है। निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी लड़की की विदाई जल्द हो, इसके लिए वीजा जल्द जारी करने की अपील मोदी सरकार से की है। शादी मे जिले के सम्मानित लोगों के साथ भाजपा MLC बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे।

Read More: Chairman Sandeep Sharma Video: पहले मंगलसूत्र पहनाया, फिर भरी मांग और…निगम के सभापति का महिला के साथ वीडियो वायरल

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो