Jail inmate threatens BJP leader

‘उसकी जमीन छोड़ दे..नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, जेल में बंद कैदी ने दी भाजपा नेता को फोन पर धमकी

Jail inmate threatens BJP leader: भाजपा नेता के अनुसार मोबाइल फोन पर उसको धमकी दी गई कि वह दीपक गुप्ता नामक व्यक्ति की जमीन छोड़ दे, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2023 / 06:30 PM IST
,
Published Date: March 2, 2023 5:10 pm IST

Jail inmate threatens BJP leader

देवरिया (उप्र), दो मार्च । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में जेल में बंद एक कैदी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सलेमपुर कोतवाली के औरंगाबाद मुहल्ले के रहने वाले स्थानीय भाजपा नेता गोरख प्रसाद ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि जेल में बंद सतीश सिंह नाम के एक अपराधी ने मंगलवार की रात को उसके मोबाइल पर फोन करके धमकी दी है।

read more:  होटल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार, फिर सोशल मीडिया में डाल दिया निर्वस्त्र तस्वीरें, गिरफ्तार 

भाजपा नेता के अनुसार मोबाइल फोन पर उसको धमकी दी गई कि वह दीपक गुप्ता नामक व्यक्ति की जमीन छोड़ दे, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह जमीन विवाद का मामला लगता है। फिलहाल इस मामले में सलेमपुर कोतवाली थाने में उचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी तरफ, इस प्रकरण के संबंध में सलेमपुर कोतवाली थाने के निरीक्षक गोपाल पांडे ने बताया कि सतीश सिंह नाम का अपराधी संभवतः इस समय बिहार के बेतिया जेल में बंद है। फिलहाल इस मामले में मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर प्रकरण की जांच की जा रही है।

read more: गडकरी ने रोपवे, केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने को ऑस्ट्रियाई कंपनियों को किया आमंत्रित

read more: दिल का दौरा पड़ने के बाद मेरी एंजियोप्लास्टी हुई: सुष्मिता सेन

 
Flowers