Income Tax Raid: तंबाकू कारोबारी की कंपनी पर IT का छापा, 5 राज्यों में 20 टीमों ने मारी रेड…

IT raid in tobacco manufacturing companies: तंबाकू कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, मालिक के घर से मिली 60 करोड़ से अधिक की कारें

  •  
  • Publish Date - March 1, 2024 / 03:41 PM IST,
    Updated On - March 1, 2024 / 03:41 PM IST

IT raid in tobacco manufacturing companies: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां तंबाकू निर्माता कंपनियों के ठिकानों पर IT की रेड पड़ी। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की खबर मिलने के बाद इनकम टैक्स की टीम तंबाकू कंपनियों के कई ठिकानों पर पहुंची है। बता दें कि इस मामले में इनकम टैक्स चोरी के साथ-साथ जीएसटी चोरी की भी जानकारी सामने आ रही है।

Read more: Laapataa Ladies Review : ‘लापता लेडीज’ देख आप भी भूल जाएंगे अपने गम, हंसी से लोटपोट कर देगी दो दुल्हनों को खोने की कहानी 

वहीं आईटी की इस रेड में 60 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें मिलीं छापेमारी में साढ़े चार करोड़ नकदी भी जब्त की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर समेत 5 राज्यों में ऑपरेशन चल रहा है। कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप है। कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024 : शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देगा ये भोजपुरिया स्टार! तमिलनाडु में अन्नामलाई दिला सकते हैं बीजेपी को संजीवनी, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव.. 

IT raid in tobacco manufacturing companies: बताया जा रहा है कि नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है। आयकर विभाग की तरफ से 15 से 20 टीम के 100 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा दिल्ली, मुंबई और गुजरात सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp