मथुरा, 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस्कॉन वृंदावन में एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करेगा, जिसमें भगवद् गीता और सनातन धर्म की शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने वृंदावन में स्थित इस्कॉन के गुरुकुल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘इस्कॉन का पहला विश्वविद्यालय देश का भविष्य बनेगा।’
मंत्री ने कहा, ‘भगवान कृष्ण की शिक्षा का प्रचार-प्रसार दिवंगत भक्तिवेदांत स्वामी और इस्कॉन के अनुयायियों द्वारा किया गया है। प्रस्तावित विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय की तरह महान होगा, जिसने एक हजार साल पहले 10 हजार छात्रों को शिक्षा दी थी।’
मंत्री ने कहा, ‘संस्कृत और संस्कृति के विकास से भारत की मूल संस्कृति सुरक्षित रहेगी।’
गुरुकुल में मंत्री का स्वागत करते हुए वृंदावन में स्थित इस्कॉन के पीआरओ पवन दुबे ने कहा, ‘हम वृंदावन में इस्कॉन का पहला विश्वविद्यालय विकसित करने जा रहे हैं। यह हमारी प्राचीन संस्कृति और संस्कृत पर आधारित होगा।’
भाषा योगेश नरेश मनीषा
मनीषा