Sivaganga Express Accident: रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम, शिवगंगा एक्सप्रेस को पलटाने की थी पूरी तैयारी, बाल-बाल बचे यात्री

Sivaganga Express Accident: पटरी के टूटे टुकड़े से टकराया ट्रेन के इंजन का निचला हिस्सा, बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टला

  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 10:15 AM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 10:15 AM IST

त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर। Sivaganga Express Accident: इन दिनों रेल हादसे के कई बड़े मामले सामने आ रहे हैं। कल जहां कटक रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई  भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग  लगी थी तो वहीं, आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया। असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन को पलटाने की पूरी प्लानिंग की गई थी। लेकिन, सूझबूझ के चलते ये साजिश नाकाम हो गई।

Read More: Vladimir Putin On PM Modi: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी मानी “मोदी की गारंटी”, तारीफ करते हुए कहा- ‘पीएम मोदी को डराया, धमकाया..’ 

बता दें कि यह पूरा मामला खुर्जा रेलवे जंक्शन का है, जहां शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन रेलवे लाइन पर रखे रेल की पटरी के टुकड़े से टकरा गया। बताया जा रहा है, कि डाउन लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का निचला हिस्सा पटरी के टूटे टुकड़े से टकराया। हालांकि बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टला। बता दें कि ट्रेन नई दिल्ली से बनारस जा रही थी।

Read More: MP Local Body By-Election: प्रदेश में इस दिन होगा नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव, शेड्यूल जारी 

इस हादसे से 55 मिनट तक डाउन लाइन प्रभावित रही। अन्य ट्रेनों को भी रोका गया। वहीं, इस पूरे मामले पर खुर्जा नगर में रेलवे की तरफ से असमाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। FIR में अज्ञातों पर इरादतन हादसा कारित करने की नीयत से टुकड़ा रखने का ज़िक्र है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp