Agra News: ताजमहल घूमने आए ईरानी पर्यटक जोड़े ने मंदिर में पढ़ी नमाज, लोग भड़के तो दी ये सफाई

Agra News: ताजमहल घूमने आए ईरानी पर्यटक जोड़े ने पढ़ी नमाज, लोग भड़के तो दी ये सफाई

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 02:37 PM IST

आगरा: Agra News उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजमहल में पूर्वी गेट के पास ईरानी पर्यटकों ने नमाज अदा की है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ ताजमहल घूमने आए थे। बेटी और पत्नी मंदिर के बाहर ही खड़ी रहीं और ईरानी पर्यटक ने मंदिर में नमाज पढ़ने के लिए चला गया। अब लोगों ने इसपर आपत्ति जताई है और हंगामा शूरू कर दिया है।

Read More: दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे 

Agra News घटना के बाद पुलिस ने ईरानी पर्यटक और उसके परिवार को थाने ले आई है। जहां ईरानी पर्यटकों ने अनभिज्ञता जताकर माफी मांगी। पुलिस ने माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया।

Read More: Today Rashifal : आज का दिन इन राशियों के लिए सुखद.. गणेश कृपा से जातकों की किस्मत, धन लाभ की संभावना 

ईरानी पर्यटक दंपति का कहना है कि “हमने मंदिर में प्रार्थना की क्योंकि हमें यह साफ जगह लगी। पास में कोई मस्जिद नहीं मिली थी।“ ईरानी पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से नहीं किया। हमने उस जगह को चुना क्योंकि यह शांत और साफ थी। हमें एहसास नहीं हुआ कि यह एक मंदिर है। दंपति द्वारा तत्काल माफी मांग लेने से स्थिति शांत हुई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो