UP Crime News
रायबरेली: UP Crime News उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने मां और बेटे की रिश्ते को कलंकित कर दिया है। बेटे ने अपनी ही मां को जिंदा जला दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे उसरैना गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा शराब पीने का आदि था। इस दौरान आरोपी ने अपनी मां की सबसे पहले धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा, जिसके बाद शव को जला दिया। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी बेटे की तलाश कर रही है। इधर घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
फिलहाल पुलिस शव को पीएम में भेजकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आरोपी बेटे ने किस वजह से इस खौफनाक कदम को उठाया है।