पीलीभीत में चारा काटने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी

पीलीभीत में चारा काटने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 04:07 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 04:07 PM IST

पीलीभीत (उप्र) 27 जून (भाषा) पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में चारा काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की उसके पट्टीदारों ने कथित रूप से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार भैरो कला गांव में महेश चंद्र और उनके भाई रमेश चंद्र के घरों के पास ही साझी जमीन में चारा काटने की मशीन लगी हुई है। बुधवार को महेश चंद्र का बेटा गौरव उर्फ गुड्डू (28) मशीन पर चारा काटने गया था, तभी विवाद हो गया।

पुलिस को दी गयी तहरीर में महेश चंद्र ने आरोप लगाया कि उनके भाई के बेटे राहुल ने चारा काटने से मना करते हुए गौरव को जान से मारने की धमकी दी, जिस पर उनका बेटा घर वापस आ गया। कुछ देर बाद आरोपी पक्ष के लोग घर के अंदर घुस गए और गाली -गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इस दौरान राहुल ने अपने साथियों की मदद से गौरव के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे गौरव लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गौरव को घायल हालत में छोड़कर आरोपी मौके से भाग गए और कुछ देर में ही उसकी (गौरव की) मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने पर पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह और माधोटांडा के थानाध्यक्ष अचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गौरव के पिता ने पुलिस को अपने भाई और भतीजे के खिलाफ हत्या की तहरीर दी ।

सीओ सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार