इटावा, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर धारदार हथियार से एक महिला के सामने ही उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात कुछ अज्ञात हमलावर जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम गपचिया में एक घर में घुस गये।
वर्मा ने बताया कि हमलावरों ने कमरे में सो रहे पति-पत्नी को निशाना बनाया। पत्नी के हाथ, पैर और मुंह बांध दिया तथा पति मनोज जाटव (45) की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि हत्यारे इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। किसी तरह पत्नी ने बच्चों को आवाज लगाकर बुलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसपी-ग्रामीण सत्यपाल सिंह व थाना प्रभारी मंसूर अहमद मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी एवं आवश्यक तथ्य एकत्रित किये।
वर्मा ने बताया कि मृतक मनोज दिल्ली में सुरक्षा गार्ड का काम करता था और वह गांव कभी-कभी आया करता था। अभी दो-तीन दिन पहले ही गांव में वह आया हुआ था।
एसएसपी ने बताया कि उसका गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस प्रत्येक दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हत्यारे पकड़े जायेंगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : प्रदीप मिश्रा की कथा में भारी भीड़ जुटने…
2 hours ago