इटावा में घने कोहरे के कारण चंबल पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक लटका, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे

इटावा में घने कोहरे के कारण चंबल पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक लटका, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 05:27 PM IST

इटावा (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) इटावा-ग्वालियर मार्ग पर चंबल नदी के पुल पर मंगलवार को घने कोहरे के बीच पत्थर बजरी से लदा 22 पहियों वाला एक बड़ा ट्रक कार से टकराने से बचने के प्रयास में रेलिंग तोड़कर किनारे पर लटक गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब सात बजे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास बड़पुरा थाना क्षेत्र में हुई।

बड़पुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश शंकर ने बताया, ‘‘ट्रक भिंड जिले से इटावा की ओर जा रहा था। घने कोहरे के फलस्वरूप दृश्यता कम होने के कारण अचानक ट्रक के सामने एक कार आ गई। कार से टकराने से बचने के प्रयास में चालक ने ट्रक को तेजी से मोड़ दिया, जिससे ट्रक रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे लटक गया।’

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक के केबिन में फंसे चालक और परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और हादसे के बाद पुल पर आवागमन अवरुद्ध हो गया।

उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही ‘पीएनसी टोल’ कर्मचारियों और पुलिसकर्मियो ने एक बड़े क्रेन की सहायता से लटकते ट्रक को बाहर निकाला और उसे वहां से हटा कर इटावा-ग्वालियर राजमार्ग को आवागमन के लिये सुचारु बनाया।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार